विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2015

पापा बनने से पहले फेसबुक के ज़ुकरबर्ग को मिली एक सरप्राइज़ पार्टी...

पापा बनने से पहले फेसबुक के ज़ुकरबर्ग को मिली एक सरप्राइज़ पार्टी...
मार्क ज़ुकरबर्ग और प्रिसिला जल्द ही पापा-मम्मी बनने वाले हैं
पालो आल्टो, कैलिफोर्निया: यह बात किसी से छुपी नहीं है कि फेसबुक के संस्थापक और दुनिया के सबसे लोकप्रिय हस्ती में से एक मार्क ज़ुकरबर्ग बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं। इस मौके पर मार्क को अपना उस्ताद मानने वाले कुछ छात्रों ने उनके और उनकी पत्नी प्रिसिला चान के लिए एक सरप्राइज़ बेबी शॉवर (गोदभराई) का आयोजन किया।
 
यह तस्वीरें मार्क ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की और कहा कि उन्हें बहुत मज़ा आया।
 
मार्क ने इन छात्रों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाईं।
 
इस गोदभराई में बिखरी मुस्कुराहट ने मार्क और प्रिसिला को बेइंतेहा खुशी पहुंचाई।
 
मार्क ज़ुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने इस मौके पर कुछ गेम्स भी खेले।
 
फेसबुक पर मार्क की पोस्ट की गई इन तस्वीरों पर 7 हज़ार से भी ज्यादा कमेंट्स किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फेसबुक, प्रिसिला चान, मार्क ज़ुकरबर्ग, Facebook, Priscilla Chan, Mark Zukerberg
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com