मार्क ज़ुकरबर्ग और प्रिसिला जल्द ही पापा-मम्मी बनने वाले हैं
पालो आल्टो, कैलिफोर्निया:
यह बात किसी से छुपी नहीं है कि फेसबुक के संस्थापक और दुनिया के सबसे लोकप्रिय हस्ती में से एक मार्क ज़ुकरबर्ग बहुत जल्द पिता बनने वाले हैं। इस मौके पर मार्क को अपना उस्ताद मानने वाले कुछ छात्रों ने उनके और उनकी पत्नी प्रिसिला चान के लिए एक सरप्राइज़ बेबी शॉवर (गोदभराई) का आयोजन किया।
यह तस्वीरें मार्क ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की और कहा कि उन्हें बहुत मज़ा आया।
मार्क ने इन छात्रों के साथ एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाईं।
इस गोदभराई में बिखरी मुस्कुराहट ने मार्क और प्रिसिला को बेइंतेहा खुशी पहुंचाई।
मार्क ज़ुकरबर्ग और उनकी पत्नी ने इस मौके पर कुछ गेम्स भी खेले।
फेसबुक पर मार्क की पोस्ट की गई इन तस्वीरों पर 7 हज़ार से भी ज्यादा कमेंट्स किए गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं