
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार क्रिकेट संघ की उस याचिका पर सोमवार को क्रम से पहले सुनवाई से इनकार कर दिया, जिसमें श्रीनिवासन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का अध्यक्ष बनने से रोकने की अपील की गई थी।
न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन और शिव कीर्ति सिंह की पीठ ने कहा कि ऐसे में जबकि सुप्रीम कोर्ट की एक अन्य पीठ इसे पहले ही खारिज कर चुकी है, ऐसे में इस पर जल्द सुनवाई 'अनुचित' होगी।
बिहार क्रिकेट संघ की याचिका का विरोध करने वाली अधिवक्ता ने इससे पहले कोर्ट को बताया था कि न्यायमूर्ति जेएस खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने गुरुवार को इसे खारिज कर दिया था।
कोर्ट ने वरिष्ठ वकील नलिनी चिदंबरम से कहा, यदि यह पहले ही न्यायालय के समक्ष लाया जा चुका है, तो इस पर जल्द सुनवाई अनुचित है। चिदम्बरम ने कोर्ट से बिहार क्रिकेट संघ की याचिका पर जल्द सुनवाई की अपील की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं