काबुल:
काबुल में शुक्रवार को दो आत्मघाती हमलों में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों अन्य लोग घायल हो गए।
तालिबान के नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में यह सबसे बड़ा हमला है। पहले हमले में काबुल में एक ट्रक में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 240 अन्य जख्मी हो गए।
इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस वर्दी में एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल पुलिस अकादमी के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 20 अफगान कैडेट की मौत हो गई। काबुल सैन्य ठिकाने के करीब हुए पहले बम विस्फोट के बारे में तालिबान ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उसने दूसरे हमले की जिम्मेदारी ली है।
तालिबान के नेता मुल्ला उमर की मौत की घोषणा के बाद अफगानिस्तान की राजधानी में यह सबसे बड़ा हमला है। पहले हमले में काबुल में एक ट्रक में बम विस्फोट हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और 240 अन्य जख्मी हो गए।
इस घटना के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस वर्दी में एक आत्मघाती हमलावर ने काबुल पुलिस अकादमी के प्रवेश द्वार पर खुद को उड़ा लिया, जिसमें कम से कम 20 अफगान कैडेट की मौत हो गई। काबुल सैन्य ठिकाने के करीब हुए पहले बम विस्फोट के बारे में तालिबान ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उसने दूसरे हमले की जिम्मेदारी ली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगनिस्तान, काबुल आत्मघाती हमला, पुलिस अकादमी पर हमला, सुसाइड अटैक, 20 की मौत, Suicide Blast, Kabul Police Academy, Suicide Attacker, Afghanistan