विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2017

तीस लाख अमेरिकी प्रतिदिन गोलियों से भरी बंदूकें लेकर निकलते हैं : अध्ययन

एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. बड़ी आबादी का कहना है कि प्राथमिक तौर पर वह अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक लेकर निकलते हैं.

तीस लाख अमेरिकी प्रतिदिन गोलियों से भरी बंदूकें लेकर निकलते हैं : अध्ययन
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
वाशिंगटन: अमेरिका में अनुमानित तौर पर 30 लाख वयस्क प्रतिदिन गोलियों से भरी बंदूक लेकर निकलते हैं और 30 लाख लोग महीने में एक बार ऐसा करते हैं. एक अध्ययन में यह दावा किया गया है. बड़ी आबादी का कहना है कि प्राथमिक तौर पर वह अपनी सुरक्षा के लिए बंदूक लेकर निकलते हैं. पिछले 20 से अधिक वर्षों के दौरान किया गया यह अपनी तरह का पहला अध्ययन है, जिसमें इस बात पर गौर किया गया है कि अमेरिका में वयस्क क्यों, कैसे और किस प्रकार गोलियों से भरी बंदूक लेकर निकलते हैं.

यह भी पढ़ें : ग्वालियर में बंदूक की नोक पर भाई और मां के सामने 11 साल की बच्ची से रेप

इसमें अलग-अलग राज्यों के लोगों के बंदूक लेकर चलने के व्यवहार पर भी ध्यान दिया गया है. अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर अली रुहानी रहबर ने कहा, ‘सार्वजनिक स्थानों पर हथियार लेकर निकलने का लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा पर प्रभाव देखने को मिल सकता है.’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: