पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो रोधी ड्रॉप (Polio drops) लेने के बाद कई स्कूली बच्चे बीमार हो गए जिसके बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन हुआ. बच्चों के अभिभावकों और रिश्तेदारों ने एक स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पाकिस्तान पोलियो के सबसे अधिक प्रकोप वाले दुनिया के तीन देशों में शामिल है. पाकिस्तान के अलावा नाइजीरिया और अफगानिस्तान भी इस सूची में शामिल हैं. पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए 22 अप्रैल को अभियान शुरू किया गया. अभियान के तहत देश के 3.9 करोड़ बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य तय किया गया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले - तेल आपूर्ति में हुई कमी तो सऊदी अरब करेगा मदद
सभी चार प्रांतों के साथ ही पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और गिलगित-बालटिस्तान में इस अभियान में दो लाख साठ हजार पोलियो उन्मूलन कर्मियों को शामिल किया गया.
‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के मशोखेल में दर्जनों बच्चे बीमार हो गए जिन्हें उपचार के लिए ले जाना पड़ा.
श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में 31 विदेशी नागरिकों ने गवाई जान, सबसे ज्यादा भारतीय
बच्चों के बीमार होने की खबरें आने के बाद मशोखेल में हिंसक प्रदर्शन हुआ और लोगों ने इलाके में एक स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़ की। खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री ने महमूद खान ने अधिकारियों से इस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है.
VIDEO: पोलियो खुराक की जगह हेपेटाइटिस का टीका लगाया, 67 बच्चे बीमार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं