विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2015

इंडोनेशिया में 7.0 के भूकंप के जबरदस्त झटके, लोग दहशत में

इंडोनेशिया में 7.0 के भूकंप के जबरदस्त झटके, लोग दहशत में
इंडोनेशिया: इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत पापुआ में आज 7.0 तीव्रता वाले भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए, जिसके कारण लोग दहशत में अपने अपने घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई और इंडोनेशिया की राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के अनुसार, किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह के 6 बजकर 41 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किये गए और इसका केन्द्र प्रांतीय राजधानी जयापुरा से करीब 250 किलोमीटर पश्चिम में 52 किलोमीटर की गहराई में था।

आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुटोपो पुरवो नुगरोहो ने बताया कि झटके चार सेकेंड तक महसूस किए गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंडोनेशिया, इंडोनेशिया में भूकंप, इंडोनेशिया में भूकंप के झटके, Indonesia, Indonesia Earthquake