विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2015

दक्षिणी और मध्य-पश्चिमी अमेरिका में आया तूफान, अरकंसास में एक युवती की मौत

दक्षिणी और मध्य-पश्चिमी अमेरिका में आया तूफान, अरकंसास में एक युवती की मौत
अटलांटा (अमेरिका): तेज हवाओं और भारी बारिश वाले तूफानों ने अमेरिका को प्रभावित किया है और अधिकारियों को चिंता है कि ये तूफान क्रिसमस यार्ड की सजावट को निशाना बना सकते हैं।

नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि कल ये तूफान मिसीसिपी और इंडियाना में आए। इन चक्रीय तूफानों ने इमारतों को नष्ट कर दिया और पेड़ों को गिरा दिया। इंडियाना और अरकंसास में हजारों लोगों को बिजली के बिना ही रहना पड़ा।

अधिकारियों ने कहा कि अरकंसास में एक पेड़ मकान पर गिर गया, जिसके कारण 18 साल की एक युवती की मौत हो गई और उसका एक साल का बच्चा अंदर घर में फंस गया। बचावकर्मियों ने बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला।

टेनेसी के मेंफिस में नेशनल वेदर सर्विस के मौसमविद जिम बेलेस ने कहा कि उत्तरपश्चिमी मिसीसिपी में एक तूफान आया। उन्होंने कहा, 'हम एक बड़े तूफान के रास्ते पर नजर बनाए हुए हैं। हमें कोआहोमा काउंटी के कुछ हिस्सों में नुकसान और लोगों के घायल होने की खबरें मिली हैं, लेकिन हम किसी के घायल होने की पुष्टि नहीं कर सकते।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com