विज्ञापन
This Article is From May 11, 2012

चीन में तूफान से 19 मरे, 45 लापता

बीजिंग: चीन के गांसू प्रांत में गुरुवार को तूफान एवं प्रचंड बारिश के कारण 19 लोगों की मौत हो गई जबकि 45 अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि शाम पांच से छह बजे के मध्य एक घंटे तक रहे इस तूफान से मिनजियान काउंटी के 18 में से 17 कस्बे एवं गांव प्रभावित हुए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से बताया कि गम्भीर रूप से घायल पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि 1900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

तूफान एवं बारिश का सर्वाधिक असर छह कस्बों में हुआ है जहां पर विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गई और कई स्कूल, अस्पताल और घरों क्षतिग्रस्त हो गए। तूफान के कारण लगभग 7300 हेक्टेयर की फसल नष्ट हो गई और दो प्रमुख राजमार्गो पर यातायात प्रभावित हुआ है। सर्वाधिक प्रभावित चाबू कस्बे के सभी 800 लोगों को गुरुवार रात सुरक्षित निकाल लिया गया है। मिनजियान काउंटी में अगस्त 2010 में भूस्खलन से 1500 लोगों की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Storm In China, China, चीन, चीन में तूफान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com