विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2015

हम सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार खत्म कर रहे हैं : कुआलालंपुर में बोले पीएम मोदी

हम सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार खत्म कर रहे हैं : कुआलालंपुर में बोले पीएम मोदी
कुआलालंपुर में भारतीय समुदाय को संबोधित करते पीएम मोदी
कुआलालंपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दावा किया कि उनकी सरकार सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार एवं गरीबी को समाप्त कर रही है और नीति आधारित ऐसी शासन व्यवस्था बना रही है, जहां किसी के साथ भेदभाव का कोई स्थान न हो।

पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि 18 महीने पहले जब उनकी सरकार सत्ता में आई तब देश के सामने बहुत बड़ी बड़ी चुनौतियां थी। उन्होंने कहा, लेकिन मेरी सरकार इस माहौल को बदलने आई है। हम गरीबी मिटा रहे हैं। जनता को आधुनिक अर्थव्यवस्था के लाभ दिला रहे हैं। हम बैंकों, बीमा तथा ऐसे अनेक कार्यक्रमों के जरिये गरीबों का सशक्तिकरण कर रहे हैं। हम ऐसे ढांचे विकसित कर रहे हैं, जिससे उन्हें पानी, बिजली, शिक्षा, अस्पताल, घर जैसी बुनियादी सुविधा मिल सके।

प्रधानमंत्री ने कहा, हम सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार को समाप्त कर रहे हैं। हम सरकार को पारदर्शी और जवाबदेह बना रहे हैं। हम शासन को नीति और व्यवस्था आधारित बना रहे हैं, जहां किसी के साथ किसी तरह के भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। उन्होंने कहा, हम सरकार के कामकाज के तरीकों में बदलाव ला रहे हैं, जहां सरकार और नागरिकों में संवाद बने। केंद्र और राज्य एक-दूसरे के साथ मिलकर काम करे और राज्यों में एक-दूसरे के साथ काम को लेकर प्रतिस्पर्धा हो। यह स्वस्थ परंपरा है। प्रधानमंत्री ने कहा, बदलाव को पंख लग चुके हैं और अब वह उड़ान भरने को तैयार है और उसने गति भी पा ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, भ्रष्टाचार, गरीबी, Narendra Modi, Corruption, Poverty