विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2013

अमेरिकी प्रस्ताव का जवाब देगा श्रीलंका

कोलंबो: संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में अमेरिका द्वारा श्रीलंका के खिलाफ रखे जाने वाले नए प्रस्ताव का श्रीलंका औपचारिक रूप से जवाब देगी। श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, श्रीलंकाई विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रॉडनी परेरा ने कहा कि सरकार अमेरिकी प्रस्ताव का अध्ययन कर रही है तथा यूएनएचआरसी में इस पर चर्चा के दौरान हम इसका जवाब देंगे।

यूएनएचआरसी के 22वें सत्र में जेनेवा में ऑस्ट्रिया, कनाडा, बेल्जियम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, ग्रीस, इटली, नॉर्वे तथा इंग्लैंड के सह संयोजकत्व में अमेरिका ने सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ अपने प्रस्ताव के अंतिम प्रारूप को पेश किया।

अपने पूर्व प्रारूप की अपेक्षा थोड़ा नर्म रुख वाले इस प्रस्ताव में मानवाधिकार के उच्चायुक्त कार्यालय से इस प्रस्ताव पर मौखिक रूप से अद्यतन जानकारी को 24वें सत्र में पेश करने की प्रार्थना की गई।

अमेरिका ने कहा कि उसने श्रीलंका सरकार से पिछले वर्ष ही कहा था कि यदि वहां मानवाधिकार से संबंधित मुद्दों पर कोई प्रगति नहीं होती है तो श्रीलंका के खिलाफ कार्रवाई करने की संभावना से आगाह किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com