विज्ञापन
This Article is From May 16, 2017

स्पेसएक्स ने इनमारसैट संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया

बोइंग द्वारा निर्मित इनमारसैट-5 एफ4 उपग्रह कल शाम सात बजकर 21 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 11 बजकर 21 मिनट) पर फ्लोरिडा के केप केनावेरल से फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित किया गया.

स्पेसएक्स ने इनमारसैट संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया
प्रतीकात्मक तस्वीर
मियामी: एयरोस्पेस निर्माता एवं अंतरिक्ष परिवहन सेवा क्षेत्र की निजी अमेरिकी कंपनी स्पेसएक्स ने लंदन की मोबाइल ब्रॉडबैंड कंपनी इनमारसैट के लिए एक संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया है. इस कंपनी के लिए यह स्पेसएक्स का पहला प्रक्षेपण है.

बोइंग द्वारा निर्मित इनमारसैट-5 एफ4 उपग्रह कल शाम सात बजकर 21 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात 11 बजकर 21 मिनट) पर फ्लोरिडा के केप केनावेरल से फाल्कन 9 रॉकेट की मदद से प्रक्षेपित किया गया.

स्पेसएक्स के कमेंटेटर ने प्रक्षेपण के लगभग 30 मिनट बाद उपग्रह को एक सुदूर, भूस्थतिक कक्षा में स्थापित किए जाने का संकेत देते हुए कहा, ‘हमें अंतरिक्ष यान से (उपग्रह के) अलग होने की पुष्टि हो गई है.’ यह उपग्रह इस कंपनी के ग्लोबल एक्सप्रेस समूह में चौथा उपग्रह है. इसका उद्देश्य तेज गति वाली मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध करवाना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com