विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2016

दक्षिण कोरिया : विपक्ष ने राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दायर किया

दक्षिण कोरिया : विपक्ष ने राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव दायर किया
दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे का फाइल फोटो...
सोल: दक्षिण कोरिया के तीन विपक्षी राजनीति दलों ने घोटालों से घिरीं राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव दायर किया, जिसको अगले हफ्ते नेशनल असेंबली में मतदान के लिए रखा जाएगा.

योनहेप समाचार एजेंसी के मुताबिक, प्रस्ताव पार्क पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाता है. इसका समर्थन 300 सदस्य वाली नेशनल असेंबली के 171 सांसदों ने किया है. इस पर मतदान अगले शुक्रवार को होगा.

पार्क पर गबन के आरोपों का सामना रहे एक करीबी दोस्त के साथ मिलीभगत का आरोप है. उन्होंने पिछले हफ्ते कहा था कि वह इस्तीफा देना चाहती हैं. उनका बयान सप्ताहिक जन प्रदर्शन को मद्देनजर आया था, जिसमें लाखों लोग सोल और अन्य शहरों की सड़कों पर उतरे थे.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, पार्क ग्युन हे, महाभियोग, South Korea, Park Gyun-hye, Park Geun-hye Impeachment