विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2018

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत का रखा प्रस्ताव

उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन नये साल पर अपने वार्षिक भाषण में बातचीत और दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन खेलों में हिस्सा लेने में रुचि दिखाई.

दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के साथ बातचीत का रखा प्रस्ताव
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ( फाइल फोटो )
नई दिल्ली: उत्तर कोरिया के शीर्ष नेता किम जोंग उन के शीतकालीन ओलंपिक में हिस्सा लेने की संभावना जताने के बाद दक्षिण कोरिया ने आज प्योंगयांग के साथ नौ जनवरी को शीर्ष स्तर की बातचीत का प्रस्ताव रखा. किम ने नये साल पर अपने वार्षिक भाषण में बातचीत और दक्षिण कोरिया में होने वाले शीतकालीन खेलों में हिस्सा लेने में रुचि दिखाई. दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्री चो म्योंग ग्योंग ने कहा कि सोल उत्तर कोरिया के साथ किसी भी समय और स्थान पर बातचीत की अपनी इच्छा को दोहराता है.

नए साल के संदेश में किम जोंग की धमकी, मेरी पहुंच में है परमाणु हथियारों का लॉन्च बटन

ग्योंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि दक्षिण और उत्तर आमने सामने बैठकर उत्तर कोरिया के प्रतिनिधिमंडल के प्योंगचांग खेलों में हिस्सा लेने और सामूहिक हित के अन्य मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं जिससे कि अंतर कोरिया संबंधों में सुधार हो.’’

वीडियो : किम-जोंग-उन की 10 बातें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com