विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2011

मुक्त हुए नाविकों का भारत लौटने से इनकार

मुम्बई: सोमालियाई समुद्री लुटेरों द्वारा रिहा किए गए आठ भारतीय नाविकों ने कहा है कि जब तक उनके बाकी साथी मुक्त नहीं हो जाते, तब तक वे भी भारत नहीं लौटेंगे। लुटेरों ने उनके सात साथियों को फिरौती की रकम मिलने के बाद भी नहीं छोड़ा है। भारतीय राष्ट्रीय नाविक संगठन के महासचिव एजी सेरंग ने कहा, "उन्होंने अपने बाकी सात साथियों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है और उन्हें तुरंत मुक्त करने की मांग की है।" सेरंग ने इसे साहसपूर्ण कदम बताते हुए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से बाकी बंधकों की सुरक्षित मुक्ति के प्रयास करने की मांग की है। जहाजरानी महानिदेशालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि उन्हें भारतीय नाविकों और सोमालियाई लुटेरों से जुड़े मामले में ताजा स्थिति की जानकारी नहीं है। नौसेना के एक अधिकारी ने कहा कि सोमालिया के बंदरगाह पर मौजूद बंधक बनाए गए जहाज का घेराव किया गया है ताकि भारतीय नाविकों को दोबारा बंधक न बना लिया जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चंगुल, नाविक, भारत
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com