विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2012

एंटी वायरस निर्माता जॉन मैकफी पड़ोसी की हत्या के लिए गिरफ्तार : रिपोर्ट

एंटी वायरस निर्माता जॉन मैकफी पड़ोसी की हत्या के लिए गिरफ्तार : रिपोर्ट
वाशिंगटन: एंटी वायरस सॉफ्टवेयर कंपनी मैकफी के संस्थापक जॉन मैकफी को बिलिज में अपने पड़ोसी की हत्या आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। मैकफी गत कई सप्ताह से फरार चल रहे थे।

मैकफी के आधिकारिक ब्लॉग वूजमैकफीडॉटकॉम ने कहा, हमें एक अपुष्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है कि जॉन मैकफी को बेलिज और मैक्सिको की सीमा पर पकड़ा गया है। मैकफी ने इस ब्लॉग की शुरुआत अपने खिलाफ मीडिया और अधिकारियों की ओर से किए जाने वाले कथित गलत दावों का मुकाबला करने के लिए की है।

पुलिस का कहना है कि वे 67-वर्षीय मैकफी से फ्लोरिडा निवासी ग्रेगोरी फॉल की हत्या के बारे में पूछताछ करना चाहते हैं. जिन्हें गत महीने कैरेबियाई द्वीप अम्बेरग्रिस के स्थित उनके निवास में मृत पाया गया था। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 52-वर्षीय फॉल को सिर में गोली मारी गई थी। घर में ताला तोड़कर प्रवेश करने के कोई संकेत नहीं हैं तथा वहां से लैपटॉप और सेलफोन गायब हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
John McAfee, Anti-virus Software, Belize, Gregory Faull, मैकफी, एंटी वायरस सॉफ्टवेयर, जॉन मैकफी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com