वाशिंगटन:
व्हाइट हाउस का कहना है कि सीरियाई विपक्षी समिति (एसओसी) सीरियाई लोगों की एक वैध प्रतिनिधि है। इसके साथ ही उसने कहा कि वह इस समिति के किसी खास व्यक्ति या इसके अंदर के किसी खास समूह का समर्थन नहीं करता है।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कर्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सीरियाई विपक्षी गठबंधन का समर्थन करते हैं। हम मानते हैं कि सीरिया में विपक्षी दलों का यह एक वैध प्रतिनिधि है। राष्ट्रपति असद के शासन से वहां लोगों को छुटकारा दिलाएगा। असद के हाथ अपने ही लोगों के खून से सने हुए हैं।’’
कर्नी ने कहा कि अमेरिका इस युद्धग्रस्त देश के नागरिकों की मानवीय मदद जारी रखेगा और यहां के विपक्षी दलों को मदद देता रहेगा।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की गैर घातक सहायता के तहत नागरिक कार्यकर्ताओं की छमता के विकास के लिए साजो सामान व प्रशिक्षण प्रदान करना और सीरियाई लोगों को एसओसी व दूसरी समन्वय समिति से जोड़ने जैसे कार्य शामिल हैं।
इस बीच, गृह विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि सीरियाई विपक्ष अपने नेतृत्व से जुड़ा मसला जल्द से जल्द सुलझा ले।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘हमारा समर्थन इस संगठन को है, न की किसी खास व्यक्ति को। हम एक संयुक्त सीरिया के उनके नजरिए का समर्थन करते हैं, एक ऐसे भविष्य का जहां सरकार की नजर में सभी नागरिक एक समान हों।’
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जे कर्नी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम सीरियाई विपक्षी गठबंधन का समर्थन करते हैं। हम मानते हैं कि सीरिया में विपक्षी दलों का यह एक वैध प्रतिनिधि है। राष्ट्रपति असद के शासन से वहां लोगों को छुटकारा दिलाएगा। असद के हाथ अपने ही लोगों के खून से सने हुए हैं।’’
कर्नी ने कहा कि अमेरिका इस युद्धग्रस्त देश के नागरिकों की मानवीय मदद जारी रखेगा और यहां के विपक्षी दलों को मदद देता रहेगा।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों की गैर घातक सहायता के तहत नागरिक कार्यकर्ताओं की छमता के विकास के लिए साजो सामान व प्रशिक्षण प्रदान करना और सीरियाई लोगों को एसओसी व दूसरी समन्वय समिति से जोड़ने जैसे कार्य शामिल हैं।
इस बीच, गृह विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा कि अमेरिका चाहता है कि सीरियाई विपक्ष अपने नेतृत्व से जुड़ा मसला जल्द से जल्द सुलझा ले।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा, ‘हमारा समर्थन इस संगठन को है, न की किसी खास व्यक्ति को। हम एक संयुक्त सीरिया के उनके नजरिए का समर्थन करते हैं, एक ऐसे भविष्य का जहां सरकार की नजर में सभी नागरिक एक समान हों।’