विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2013

स्नोडेन के प्रत्यर्पण पर अमेरिका और रूस के बीच बातचीत जारी

वाशिंगटन: अमेरिका में जासूसी के आरोप में वांछित अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के पूर्व कान्ट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन के प्रत्यर्पण को लेकर अमेरिका और रूस के बीच बातचीत जारी है। स्नोडेन मास्को हवाई अड्डे पर रुके हुए हैं।

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता पैट्रिक वेंट्रेल ने कहा, ‘‘हम रूस से संपर्क बनाए हुए है। हमें भरोसा है कि कानूनी सहयोग के तहत उसे निष्कासित करवाने और अमेरिका भेजने का प्रावधान है और हम रूसी अधिकारियों के साथ इस मुद्दे पर बात कर रहे हैं।’’
स्नोडेन पर सीआईए के गुप्त इंटरनेट और फोन निगरानी कार्यक्रम से जुड़ी खुफिया जानकारी लीक करने का आरोप है। अमेरिकी अधिकारियों ने उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया है और फिलहाल वह रूस की राजधानी मास्को के शेरमेतयेवो हवाईअड्डे के पारगमन क्षेत्र में रके हुए हैं।

वेंट्रेल ने बताया, ‘‘ओबामा प्रशासन रूस से उसे तत्काल प्रत्यर्पित करने को कह रहा है। राजनयिक और कानून लागू करने वाले चैनलों के माध्यम से बातचीत हो रही है।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि हाल के महीनों में अमेरिका ने मास्को की अपील के बाद कई लोगों को रूस प्रत्यर्पित किया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि रूस इस मामले में अमेरिका के साथ सहयोग करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रूस, प्रत्यर्पण की मांग, अमेरिका, एडवर्ड स्नोडेन, सीआईए, पूर्व तकनीकी सहायक, गुप्त सूचना, Edward Snowden, CIA, Intelligence Information, Russia, Extradition Demand, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com