
अगर आपके एयर कंडीशनर से तेज़ आवाज आने लगे तो आप क्या करते हैं? जाहिर है एसी को ब्रश से साफ ही करते होंगे, लेकिन क्या हो जब आपके एसी में से आने वाले शोर की वजह खराबी नहीं बल्कि खूब सारे सांप हों! जी हां, थाईलैंड का एक शख्स अपने एसी से आने वाले शोर से बहुत परेशान था. फिर एक दिन उसके एसी से बहुत ही अजीब आवाज आई. परेशान होकर उसने खुद ही एसी को खोला और अंदर का नज़ारा देखते ही उसके होश उड़ गए.
टीन्यूज़ के मुताबिक ये शख्स अपने एसी की आवाज से परेशान था. उसने एयर कंडीशकर खोला और अंदर की तस्वीर देखते ही उसकी चीख निकल पड़ी. उसने देखा कि एसी के अंदर एक या दो नहीं बल्कि पांच सांप मौजूद थे.
सांप को कराती है ब्रश तो मगरमच्छ का करती है मेकअप, 4 साल की बच्ची के ये VIDEO आपको कर देंगे हैरान

एसी से निकले ये सांप
बहुत कोशिश के बाद उसने सारे सांपों को बाहर निकाल लिया. लेकिन वो सोचता रहा कि इतने सारे सांप एसी के अंदर आए कैसे?
फिलहाल तो उसने इन सांपों से छुटकारा पा लिया, लेकिन वो शख्स डरा हुआ है कि उसके घर में छोटी बच्ची है और ये सांप फिर से उसके घर में आ सकते हैं.
शिकार की खोज पर निकला था सांप, गिलहरी ने देखते ही उठा लिया हाथ में और फिर...
हाल ही में कुछ ऐसा ही मामला एक और शख्स के घर में देखा गया था. उसके घर में एक या दो नहीं बल्कि कुल 45 सांप मिले थे. एक वायरल वीडियो में इन सांपों को दिखाया भी गया था, इस वीडियो को 24 लाख बार से ज्यादा बार देखा गया, आप भी यहां देखिए ये खतरनाक वीडियो.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं