फिलिपीन्स (Philippines) के एक मेयर (Mayor) ने सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) को मुस्कुराने (Smile) का आदेश दिया है. साथ ही कहा गया है कि नहीं मुस्कुराने पर जुर्माना लगाया जाएगा. मेयर स्थानीय सरकार के स्तर पर सेवाओं में सुधार करना चाहते हैं. एरिस्टोटल अगूरी इस महीने लूजॉन द्वीप (main island of Luzon) के क्यूजॉन प्रांत के मूलाने टाउन में कार्यभार संभालने के बाद "स्माइल पॉलिसी" लाए हैं. इस पॉलिसी को सभी सरकारी कर्मचारियों को अपनाना होगा. मेयर के आदेश में कहा गया है कि, " लोगो को सेवाएं देते हुए शांति होनी चाहिए और दोस्ताना माहौल होना चाहिए." अगूरे ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मिल रही शिकायतों को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि टाउन हॉल स्टाफ के बारे में कुछ लोगों ने शिकायतें की जब वो अपना टैक्स भरने गए थे.
मेयर का कहना है कि "कुछ लोग दूर-दराज के गांवों से घंटा भर चल कर टाउन हॉल पहुंचते हैं. जब वो आते हैं तो वो उन्हें सेवाएं देने वाले लोगों का बर्ताव देख कर परेशानी होती है."
अगुरे मेयर बनने से पहले एक ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट भी रह चुके हैं.. वो चाहते हैं कि सरकारी कर्मचारियों के रवैए में बदलाव किया जाए.
अगुरे ने कहा, " हमें एक ऐसी नगरपालिका चाहिए जहां दोस्ताना ढंग से काम हो सके." अगुरे पूर्व राष्ट्रपति रॉड्रिगो डुतेर्ते के प्रशासन में पूर्व न्याय सचिव रह चुके एक अधिकारी के बेटे हैं."
आदेश में साथ ही यह भी कहा गया है कि जो कर्मचारी इन आदेशों को नहीं मानेंगे उनकी छ महीने की तनख्वाह काट ली जाएगा या फिर उन्हें काम से निलंबित कर दिया जाएगा.
यह पूछे जाने पर कि ऐसे समय में जब फिलिपीन्स में मास्क पहनना अनिवार्य है यह नियम कैसे लागू होगा, तो अगुरे ने कहा कि जब लोगों की कोई असल में मदद करता है तो उन्हें यह पता चल जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं