विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2015

अमेरिका में विमान में बुजुर्ग सिख को ओसामा बिन लादेन बता उड़ाया मजाक

अमेरिका में विमान में बुजुर्ग सिख को ओसामा बिन लादेन बता उड़ाया मजाक
न्यूयॉर्क: अमेरिका में विमान में सो रहे एक बुजुर्ग सिख का सह यात्री ने वीडियो बनाया और ऑनलाइन इसे पोस्ट कर इसके साथ लिखा, ‘क्या आप सुरक्षित महसूस करेंगे।’ साथ ही लिखा कि ‘बिन लादेन के साथ उड़ान’।

दर्शन सिंह नवम्बर में न्यूयॉर्क से कैलिफोर्निया के लिए जेटब्ल्यू विमान से यात्रा कर रहे थे। साथ बैठे सहयात्री से उनकी कोई बातचीत नहीं हुई और तब वह आश्चर्यचकित रह गए जब उन्होंने अपना वीडियो ऑनलाइन देखा। सिखों के अधिकारों की बात करने वाली संस्था यूनाईटेड सिख ने यह जानकारी दी है।

कैलिफोर्निया निवासी सिंह के 39 सेकेंड के वीडियो को नौ दिसम्बर को यूट्यूब पर पोस्ट किए जाने के बाद 83 हजार बार देखा गया।

यूनाईटेड सिख के निदेशक मनविंदर सिंह ने कहा कि सिंह की 20 वर्षीय बेटी ने समूह को सूचित किया कि जेटब्ल्यू विमान में सो रहे उनके पिता का वीडियो उनके बगल में बैठे व्यक्ति ने बना लिया और इसे इंटरनेट पर जारी कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘कैलिफोर्निया के सैन बेरनार्डिनो में दो दिसम्बर को हुई भयावह गोलीबारी के बाद सिखों के खिलाफ नफरत की यह नवीनतम घटना है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com