विज्ञापन
This Article is From May 15, 2013

अफगानिस्तान में छह तालिबान आतंकवादी ढेर

काबुल: अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में नाटो के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में छह संदिग्ध तालिबान समर्थक आतंकवादी मार गिरा गए, जबकि पांच अन्य को हिरासत में लिया गया है। यह जानकारी सेना के अधिकारियों ने बुधवार को दी है।

नाटो नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएफ) ने एक वक्तव्य में कहा है, अफगान नेशनल सिक्योरिटी और गठबंधन सेना ने छह आतंकवादियों को मार गिराया है तथा पांच संदिग्ध आतंकवादियों को हिरासत में ले लिया है।

आईएसएफ के मुताबिक, सेना ने पिछले 24 घंटों के इस अभियान के दौरान हथियार एवं पांच देसी बम (आईईडीएस) भी बरामद किए हैं।

बयान के मुताबिक, यह अभियान गजनी, नांगरहार, नूरिस्तान, पकतिया, पकतिका और परवान प्रांतों में चलाया गया।

हाल में आईएसएएफ और अफगानिस्तान की सेना ने तालिबान और अन्य आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान तेज किया है।

अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में बुधवार को एक आईईडी में विस्फोट हो जाने से एक अफगानी पुलिसकर्मी की मौत हो गई तथा एक पुलिसकर्मी एवं सात नागरिक घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, अफगानिस्तान में छह आतंकी ढेर, तालिबानी आतंकी, Afghanistan, Taliban In Afghanistan