विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2012

पाकिस्तान में शिया समुदाय के छह व्यक्तियों की हत्या

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अलग-अलग घटनाओं में शिया समुदाय से ताल्लुक रखने वाले छह लोगों की हत्या कर दी गई जिसमें तीन वकील शामिल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने कराची के सिटी कोर्ट परिसर के निकट तीन वकीलों बदर मुनीर जाफरी, शकील जाफरी और कफील जाफरी की हत्या कर दी। ये तीनों एक ही परिवार से थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों की संख्या चार थी। हमले में एक अन्य वकील घायल भी हुआ है। हमले के बाद हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे।

इस हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन अथवा व्यक्ति ने नहीं ली है। घायल वकील का ऑपरेशन किया गया है और चिकित्सकों का कहना है कि वह खतरे से बाहर है। एक अन्य हमले में बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में बंदूकधारियों के एक कार पर हमला कर एफआईए निरीक्षक विलायत हुसैन, टेलीविजन अदाकार आबिद अली नाजिश और कवि मो. अनवर की हत्या कर दी। ये तीनों हाजरा शिया समुदाय के थे ।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Six Shia Muslim Murder In Pakistan, Murder In Pakistan, छह शिया मुसलमानों की हत्या, पाकिस्तान में हत्या
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com