विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

चीन में भूस्खलन से टीला ढहा, छह लोगों की मौत

चीन में भूस्खलन से टीला ढहा, छह लोगों की मौत
बीजिंग: दक्षिण पश्चिम चीन के युनान प्रांत में उस स्थान पर भूस्खलन हुआ जहां रबर की एक फैक्ट्री है और हादसे में फैक्ट्री के कम से कम छह कर्मचारियों की मौत हो गई।

शुक्रवार को जिस वक्त हादसा हुआ तब सभी कर्मचारी 50 मीटर लंबे एक टीले पर दीवार बनाने में जुटे थे। यह टीला पहाड़ी का हिस्सा है और फैक्टी परिसर इससे लगा हुआ है।

चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, टीला ढहने से सात कर्मचारी मिट्टी के ढेर में दब गए। इनमें से एक ही को जीवित निकाला जा सका। शेष छह की मौत हो गई।

हादसे में बचाया गया एकमात्र व्यक्ति स्थानीय अस्पताल में मस्तिष्क के ऑपरेशन के बाद अभी भी कोमा में है। बचाव दल ने रात भर तलाशी अभियान जारी रखा। सभी पीड़ितों के शव निकाले जा चुके हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, भूस्खलन, चीन में भूस्खलन, China, Landslide In China