पेरिस:
फ्रांस की राजधानी पेरिस के दक्षिणी हिस्से में एक रेलगाड़ी के पटरी से उतर जाने पर छह लोगों की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पेरिस से मध्य शहर लिमोगेज जा रही रेलगाड़ी ब्रिटिग्नेसर-ओर्गे रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर कर प्लेटफार्म पर गिर गई। राष्ट्रीय रेल संचालक एसएनसीएप के अनुसार रेलगाड़ी में 370 लोग सवार थे और इसकी छह बोगियां पटरी से उतर गईं।
राष्ट्रपति फ्रैंक्वा हौलांदे फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस, परिवहन मंत्रालय व एसएनसीएफ द्वारा घटना की अलग-अलग जांच कराए जाने का वादा किया। हौलांदे ने कहा, हमें अनावश्यक अटकलों से दूर रहना चाहिए, जो हुआ अंतत: पता लगाया जाएगा और इसका उचित निष्कर्ष निकला जाएगा।
आंतरिक मंत्री मैनुअल वाल्स ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह 1988 के बाद देश में हुआ अब तक सबसे बड़ा रेल हादसा है, जब गैरे डी लॉयन स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर 56 लोगों की मौत हो गई थी।
समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के मुताबिक, पेरिस से मध्य शहर लिमोगेज जा रही रेलगाड़ी ब्रिटिग्नेसर-ओर्गे रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर कर प्लेटफार्म पर गिर गई। राष्ट्रीय रेल संचालक एसएनसीएप के अनुसार रेलगाड़ी में 370 लोग सवार थे और इसकी छह बोगियां पटरी से उतर गईं।
राष्ट्रपति फ्रैंक्वा हौलांदे फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस, परिवहन मंत्रालय व एसएनसीएफ द्वारा घटना की अलग-अलग जांच कराए जाने का वादा किया। हौलांदे ने कहा, हमें अनावश्यक अटकलों से दूर रहना चाहिए, जो हुआ अंतत: पता लगाया जाएगा और इसका उचित निष्कर्ष निकला जाएगा।
आंतरिक मंत्री मैनुअल वाल्स ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। यह 1988 के बाद देश में हुआ अब तक सबसे बड़ा रेल हादसा है, जब गैरे डी लॉयन स्टेशन पर एक रेलगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर 56 लोगों की मौत हो गई थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं