विज्ञापन
This Article is From Aug 08, 2015

फ्रांस में ट्रेन ने कार को टक्कर मारी, तीन की मौत

फ्रांस में ट्रेन ने कार को टक्कर मारी, तीन की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
रेनेस (फ्रांस): उत्तरी पश्चिम फ्रांस के नॉरमैंडी में एक रेलवे फाटक पर एक ट्रेन ने एक कार को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई।

क्षेत्र के उप प्रमुख पास्कल वियोन ने बताया कि शुक्रवार को पेरिस जा रही ट्रेन से एक कार की स्थानीय समयानुसार रात आठ बजकर 22 मिनट पर टक्कर हुई।

कार में उस समय तीन लोग मौजूद थे और ऐसा प्रतीत होता है कि टक्कर से पहले उनकी कार ओरने क्षेत्र में कोंदे सुर हुसने पर रेलवे ट्रैक के बीच में रुक गई थी। कार में सवार चौथी यात्री एक महिला थी, जो किसी तरह कार से भागने में सक्षम रही। ट्रेन में सफर कर रहे 34 यात्रियों को इस टक्कर से कोई हानि नहीं पहुंची है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फ्रांस, ट्रेन हादसा, ट्रेन से टकराई कार, France, Train Accident, Train Hits Car