विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2012

भेदिया कारोबार घोटाले में छह एशियाई दोषी मिले

लंदन: ब्रिटेन में भेदिया कारोबार से जुड़े एक मामले में छह एशियाई मूल के ब्रिटिश नागरिकों को दोषी पाया गया है। इन्होंने 2006-08 के बीच 73 करोड़ पाउंड का मुनाफा कमाया था।

ब्रिटेन के फिनांशल सर्विसेज अथारिटी (एफएसए) ने कहा कि उक्त छह आरोपियों अली मुस्तफा, प्रदीप सैनी, परेश शाह, नितिन शाह, बीजल शहर और तृप्तेश पटेल - को साढे चार माह की अदालती सुनवाई के बाद दोषी करार दिया गया।

इन व्यक्तियों को 2008 में गिरफ्तार किया गया था और इन्हें साउथवार्क की अदालत ने शुक्रवार को सजा दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्रिटेन, Britain, भेदिया कारोबार घोटाला, Insider Trading Scam, छह दोषी, 6 Convicted