विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2014

भारतीय मूल के आईएस आतंकी की बहन ने की वापस आने की अपील, बोली, बदल गया है भाई

भारतीय मूल के आईएस आतंकी की बहन ने की वापस आने की अपील, बोली, बदल गया है भाई
आईएस आतंकी की फाइल तस्वीर
लंदन:

भारतीय मूल के संदिग्ध इस्लामिक स्टेट आतंकवादी की बहन ने उससे अपील की है कि वह घर लौट जाए भले ही उसे जेल जाना पड़े। आतंकवादी ने हाल में ट्विटर पर एक तस्वीर लगाई थी जिसमें एक हाथ में उसने अपने छोटे बच्चे को पकड़ा हुआ था और दूसरे हाथ में एके-47 राइफल उठा रखी थी।

अबु रूमायसाह सितम्बर में जमानत के दौरान कथित तौर पर ब्रिटेन से भाग गया। एक दिन पहले ही उसे कट्टर मौलवी अंजेम चौधरी के साथ गिरफ्तार किया गया था। अबु का असली नाम सिद्धार्थ धर था।

सीरिया में इस्लामिक स्टेट के साथ लड़ रहे 31 वर्षीय ब्रिटिश जिहादी की बहन कोनिका धर ने कहा, ‘‘मेरा अच्छा भाई इस्लाम धर्म परिवर्तन करने के बाद बदल गया है और उसे कट्टर बनाया जा रहा है और इसके लिए जिम्मेदार चौधरी है।’’

कोनिका को एक न्यूज चैनल ने यह कहते हुए दिखाया, ‘‘मेरा मानना है कि वह जहां है उससे अच्छी जगह जेल है और मैं चाहती हूं कि उसे महसूस हो क्योंकि दुष्परिणाम की अवधारणा थोड़ी तोड़ी-मरोड़ी गई है और यह सही नहीं है। अगर वह हमसे बात करता है तो चीजें ठीक हो जाएंगी।’’

धर ब्रिटेन में अकसर टेलीविजन पर आता था और कथित इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह के साथ जाने की इच्छा व्यक्त करता था।

उसकी बहन ने अपने भाई को दिए संदेश में कहा, ‘‘अगर तुम सोचते हो कि चौधरी तुम्हारा रोल मॉडल है तो यह दुख की बात है क्योंकि वह रोल मॉडल नहीं है।’’

प्रतिबंधित आतंकवादी समूह अल-मुजाजीरोन का कथित रूप से समर्थन करने की जांच के सिलसिले में चौधरी को सितम्बर में आठ अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया गया था जिसमें धर भी शामिल था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट आतंकवादी, आईएसआईएस, आईएस आतंकी, भारतीय मूल का आतंकी, सिद्धार्थ धर, कोनिका धर, अबु रूमायसाह, Islamic State Terrorist, ISIS, IS Terrorist, Indian Origin Terrorist, Konica Dhar, Siddharth Dhar, Abu Rumaisaah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com