
सिंगापुर ने 8 दिसंबर को भड़की हिंसा के मामले में संलिप्त पाए गए 52 भारतीय नागरिकों को स्वदेश वापस भेजना शुरू कर दिया है।
समाचार पत्र स्ट्रेट टाइम्स ने एक रिपोर्ट में बताया कि सरकार द्वारा गठित जांच समिति ने लिटिल इंडिया इलाके में भड़के दंगे के मामले में 16 लोगों से पूछताछ की।
एक सड़क हादसे में भारतीय नागरिक की मौत के बाद यहां दंगे भड़क गए थे, जिसे देश के 40 वर्षों के इतिहास का सबसे भयानक दंगा कहा जा रहा है।
अखबार के मुताबिक, स्वदेश वापस भेजे जा रहे इन 53 लोगों पर हिंसा में लिप्त होने का आरोप है। इस हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित होम टीम के 39 अधिकारी घायल हो गए थे और सिंगापुर नागरिक रक्षा बल एवं पुलिस के 25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। इनमें 52 भारतीयों के अलावा एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है।
इसके अतिरिक्त 28 अन्य भारतीय नागरिक भी दंगा भड़काने के मामले में आरोपी हैं और अदालत सोमवार को उनके मामले की सुनवाई करेगा।
विदेश मंत्री के शनुमुगम ने कहा कि 53 लोगों की स्वदेश वापसी अब प्रशासनिक की बजाए न्यायिक मामला बन गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं