प्रतीकात्मक इमेज
सिंगापुर:
सिंगापुर का श्रम मंत्रालय यहां सड़क हादसे में मारे गये एक भारतीय नागरिक के परिजनों को मुआवजा के दावों पर गौर कर रहा है. इस भारतीय नागरिक की मौत एक सड़क परियोजना पर काम करने के दौरान एक वाहन से टक्कर लगने से हुई. तमिलनाडु के पुडुकोट्टई जिले के एक गांव के निवासी सेल्वम वेरियाह (33) की मौत पिछले साल 22 दिसंबर को वेस्ट कोस्ट राजमार्ग पर सड़क की मरम्मत करने के दौरान हुई थी. उस शाम जब वह काम खत्म करने के बाद कंपनी वापस लौटने की तैयारी कर रहे थे, तभी सड़क सुरक्षा अवरोधक हटने के दौरान एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: नाइजीरिया: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मौत, दो बच्चे भी हैं शामिल
द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबकि, अगर मंत्रालय इस संबंध में नोटिस जारी करता है तो वेरियाह के परिवार को 69,000 से 204,000 तक का सिंगापुरी डॉलर मुआवजे में मिल सकता है और यह रकम बीमा कंपनी को 21 दिनों के भीतर देनी होगी. वेरियाह के शव को 24 दिसंबर को भारत भेज दिया गया था. पुलिस अभी इस दुर्घटना की जांच कर रही है. वेरियाह सात साल पहले सिंगापुर आए थे और अपने परिवार को 2,000 सिंगापुरी डॉलर प्रति महीने भेजते थे तथा गांव के तीन बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी चलाते थे.
VIDEO: एन एच 24 पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
वेरियाह के परिवार में 52 वर्षीय मां, 29 वर्षीय विधवा और दो छोटी बहन हैं. ये सभी लोग उन पर निर्भर थे.
यह भी पढ़ें: नाइजीरिया: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 20 लोगों की मौत, दो बच्चे भी हैं शामिल
द स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबकि, अगर मंत्रालय इस संबंध में नोटिस जारी करता है तो वेरियाह के परिवार को 69,000 से 204,000 तक का सिंगापुरी डॉलर मुआवजे में मिल सकता है और यह रकम बीमा कंपनी को 21 दिनों के भीतर देनी होगी. वेरियाह के शव को 24 दिसंबर को भारत भेज दिया गया था. पुलिस अभी इस दुर्घटना की जांच कर रही है. वेरियाह सात साल पहले सिंगापुर आए थे और अपने परिवार को 2,000 सिंगापुरी डॉलर प्रति महीने भेजते थे तथा गांव के तीन बच्चों की पढ़ाई का खर्चा भी चलाते थे.
VIDEO: एन एच 24 पर भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
वेरियाह के परिवार में 52 वर्षीय मां, 29 वर्षीय विधवा और दो छोटी बहन हैं. ये सभी लोग उन पर निर्भर थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं