विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

अमेरिका में घृणा अपराधों के प्रमुख निशाने में शामिल है सिख समुदाय

विस्कोन्सिन शहर में गुरुद्वारा में पांच साल पहले की गई गोलीबारी में मारे गए छह सिखों को याद किया गया

अमेरिका में घृणा अपराधों के प्रमुख निशाने में शामिल है सिख समुदाय
प्रतीकात्मक फोटो.
वाशिंगटन: अमेरिका में सिख समुदाय के नेताओं का कहना है कि देश में होने वाले घृणा अपराधों का सबसे ज्यादा निशाना बनने वाले समुदायों में से एक हैं सिख. विस्कोन्सिन शहर में स्थित गुरुद्वारा में पांच साल पहले श्वेत नस्लवादी द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए छह सिखों को याद करते हुए समुदाय ने उक्त बात कही.

देश भर के प्रतिष्ठित सिख-अमेरिकी नागरिकों, सांसदों, सरकारी अधिकारियों और स्थानीय नेताओं ने क्रूर हत्याकांड की पांचवीं बरसी पर आयोजित प्रार्थना सभा में भाग लिया.

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया में गुरुद्वारे पर हमला, सिखों ने मांगी सुरक्षा

सिख पॉलिटिकल एक्शन कमेटी के प्रमुख गुरीन्दर खालसा का कहना है, ‘‘हमने देश भर में गुरुद्वारा साहिब को सुरक्षित रखने के अभूतपूर्व प्रयास किए हैं, और सभी प्रकार के एहतियाती कदम उठाए हैं. लेकिन अमेरिकी स्कूलों में घृणा अपराधों और नस्ली भेदभाव के शिकार लोगों में सिख बहुत ज्यादा हैं. हाल के वर्षों में हमले कई गुना बढ़ गए हैं.’’

यह भी पढ़ें : अमेरिका में पिछले एक हफ्ते में अलग-अलग घटनाओं में दो सिख की हत्या

लोगों को संबोधित करते हुए विस्कोन्सिन गुरुद्वारे के ग्रंथी ने कहा, ‘‘घृणा का कोई रंग नहीं होता है. घृणा का कोई चेहरा नहीं होता. फिर भी हमने पांच साल पहले घृणा को देखा.’’ कल आयोजित इस प्रार्थना सभा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com