विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2018

करौंदा उत्पादक सिख किसान कनाडा के 'हॉल ऑफ फेम' अवार्ड के लिए नामित, रचा इतिहास

कनाडा के सबसे बड़े करौंदा उत्पादक सिख किसान ने कनाडाई एग्रीकल्चर 'हॉल ऑफ फेम' में नामित होकर इतिहास रच दिया है.

करौंदा उत्पादक सिख किसान कनाडा के 'हॉल ऑफ फेम' अवार्ड के लिए नामित, रचा इतिहास
प्रतिकात्मक चित्र
टोरंटो: कनाडा के सबसे बड़े करौंदा उत्पादक सिख किसान ने कनाडाई एग्रीकल्चर 'हॉल ऑफ फेम' में नामित होकर इतिहास रच दिया है. ब्रिटिश कोलंबिया के पीटर ढिल्लों अल्पसंख्यक समुदाय के पहले व्यक्ति हैं, जो कृषि और कृषि-खाद्य व्यवसाय में अपनी छाप छोड़ने के साथ कनाडा के महान शख्सियतों की फेहरिस्त में शामिल हुए हैं. ढिल्लों वर्तमान में ओशियन स्प्रे के अध्यक्ष भी हैं. ओशियन स्प्रे 90 से ज्यादा देशों में अपना उत्पाद बेचता है और इसकी वार्षिक बिक्री 2.5 अरब डॉलर से ज्यादा है.ओशियन स्प्रे अमेरिका और कनाडा में करौंदा किसानों का एक सहकारी विपणन है.

KBC 10: किसान ने अमिताभ बच्चन को सुनाई दुख भरी दास्तां, भावुक होकर लिया ये बड़ा फैसला

ढिल्लों ने 2014 में ओशियन स्प्रे का पहला अश्वेत अध्यक्ष बनकर भी इतिहास रचा था. टोरोंटो में वार्षिक कनाडाई एग्रीकल्चर 'हॉल ऑफ फेम' इंडक्शन समारोह में अपने चित्र का अनावरण करते हुए ढिल्लों ने कहा कि वह कनाडा के महान नागरिकों में शामिल होकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, "यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है और मैं बहुत ही विनीत महसूस कर रहा हूं क्योंकि यहां बहुत से लोग हैं, जो इस सम्मान के हकदार हैं". 

PM मोदी बोले - खेत में कोई चीज बेकार नहीं होती, कचरे को भी कंचन बनाया जा सकता है

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: