व्लादिवोस्तोक:
यकुतिया स्थित एक साइबेरियाई खनन कम्पनी ने 136 कैरट से बड़ा हीरा खोजा है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि यह हीरा बहुत दुर्लभ है। यह शहद जैसे पीले रंग का अनियमित आकार का 33 गुणा 23 मिलीमीटर का हीरा है। अब तक हीरे के मूल्य का आकलन नहीं किया गया है। इस हीरे को यूडाचनिनस्काई खनन कम्पनी ने खोजा है। यह एएलआरओएसए समूह की कम्पनी है। दुनिया के 25 प्रतिशत हीरों का खनन यही कम्पनी करती है।