विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2011

साइबेरिया में 136 कैरट का हीरा मिला

व्लादिवोस्तोक: यकुतिया स्थित एक साइबेरियाई खनन कम्पनी ने 136 कैरट से बड़ा हीरा खोजा है। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक गुरुवार को अधिकारियों ने बताया कि यह हीरा बहुत दुर्लभ है। यह शहद जैसे पीले रंग का अनियमित आकार का 33 गुणा 23 मिलीमीटर का हीरा है। अब तक हीरे के मूल्य का आकलन नहीं किया गया है। इस हीरे को यूडाचनिनस्काई खनन कम्पनी ने खोजा है। यह एएलआरओएसए समूह की कम्पनी है। दुनिया के 25 प्रतिशत हीरों का खनन यही कम्पनी करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
साइबेरिया, हीरा, 136 कैरेट, Siberia, Diamond, Biggest
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com