विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2017

सेल्‍फी के शौकीन हैं तो जरा ठहरिए, सोशल मीडिया पर लोग पसंद नहीं करते सेल्फी : अध्ययन

सेल्‍फी के शौकीन हैं तो जरा ठहरिए, सोशल मीडिया पर लोग पसंद नहीं करते सेल्फी : अध्ययन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: आमतौर पर लोग सेल्फी लेना और उसे साझा करना पसंद करते हैं लेकिन एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि कोई और उन्हें सोशल मीडिया में डाले यह बात उन्हें रास नहीं आती है. जर्मनी में लुडविंग मैक्सीमिलियन यूनिवर्सिटी ऑफ म्यूनिख (एलएमयू) के शोधकर्ताओं ने लोगों के सेल्फी लेने और उसे देखने के लोगों के इरादे और निर्यण को जानने के लिए ऑनलाइन सर्वेक्षण किया. जिसमें ऑस्ट्रिया, जर्मनी और स्विट्जरलैंड के कम से कम 238 लोगों को शामिल किया गया. शोधकर्ताओं ने पाया कि 77 प्रतिशत लोग नियमित तौर पर सेल्फी लेते हैं और अपनी सेल्फी को दूसरे के मुकाबले ज्यादा विश्वस्नीय मानते हैं.

एलएमयू में प्रोफेसर साराह डाइफेनबाच कहती हैं, ‘स्वयं के प्रचार के लिए सेल्फी, अपने सकारात्मक पहलुओं को ही दर्शकों को दिखाना या लोगों को अपने निजी क्षणों को दिखाना और उनकी सहानुभूति बटोरना, सेल्फी लेने के मुख्य कारक प्रतीत होते हैं.’ इस शोध की दिलचस्प बाद यह भी है कि 77 प्रतिशत लोग नियमित तौर पर सेल्फी लेने के बावजूद 62 से 67 प्रतिशत लोगा सेल्फी के संभावित नकारात्मक परिणामों से सहमत दिखे.

सेल्फी के इस नकारात्मक परिणामों की आशंका से 82 प्रतिशत लोग भी सहमत दिखे. उन्होंने कहा कि वह सोशल मीडिया में सेल्फी की बजाए दूसरी तरह की फोटो देखना पसंद करते हैं. यह अध्ययन जनरल फ्रंटियर्स इन साइकोलॉजी में प्रकाशित हुआ है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेल्‍फी, रिसर्च, सेल्‍फी पर लोगों की राय, सेल्‍फी लेने की आदत, अध्‍ययन, सोशल मीडिया, Selfie, Research, Opinions On Selfies, Selfie-taking Habits, Study, Social Media
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com