विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2016

अंकारा में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी के बाद मिशन को बंद किया गया : अमेरिका

अंकारा में अमेरिकी दूतावास के बाहर गोलीबारी के बाद मिशन को बंद किया गया : अमेरिका
प्रतीकात्मक फो
अंकारा: अमेरिका ने अंकारा में रूसी राजदूत की हत्या की घटना के बाद यहां अमेरिकी दूतावास के बाहर हुई गोलीबारी के मद्देनजर आज के लिए तुर्की में अपने मिशनों को बंद कर दिया है.

दूतावास ने एक बयान में कहा, एक व्यक्ति अमेरिकी दूतावास अंकारा के मुख्य द्वार की ओर आया और उसने गोली चला दी. उसने बताया कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ और गोली चलाने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.

दूतावास ने बताया कि इस घटना के परिणामस्वरूप इस्तांबुल एवं अदाना में दूतावास एवं वाणिज्य दूतावासों को सामान्य परिचालन के लिए बंद कर दिया गया है.

यह घटना आज तड़के तीन बजकर 50 मिनट पर :भारतीय समयानुसार छह बजकर 20 मिनट पर: हुई। इससे कुछ ही घंटों पहले तुर्की के एक पुलिसकर्मी ने रूसी राजदूत आंद्रेई कालरेव की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी थी जब वह एक फोटोग्राफी प्रदर्शनी का उद्घाटन कर रहे थे. अमेरिकी दूतावास अंकारा में उस कला केंद्र के सामने की ओर सड़क के दूसरी ओर स्थित है जहां तुर्की की राजधानी में गोली मारने की घटना हुई थी.

तुर्की में कुर्द आतंकवादियों एवं जिहादियों ने इस साल कई हमलों की जिम्मेदारी ली है. अमेरिका अपने नागरिकों को तुर्की में सुरक्षा संबंधी खतरों के बारे में बार-बार सतर्क करता रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, अंकारा, अमेरिकी दूतावास, US, Ankara, Shooting Outside Embassy In Turkey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com