पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज गुट के प्रमुख शाहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) जिस तरह से पेश आ रहे हैं, वो हैरान करने वाला है. इमरान खान के खिलाफ अविश्वासप्रस्ताव पारित होने या उनके इस्तीफे के बाद शाहबाज का अगला प्रधानमंत्री बनना तय माना जा रहा है. शाहबाज ने कहा कि इमरान के बयानों से पाक की विदेश नीति अकल्पनीय नुकसान पहुंचाया है. शाहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के वैश्विक हितों को खतरे में डाल दिया है. शाहबाज शरीफ विपक्ष के नेता भी हैं. इमरान खान ने कथित तौर पर आरोप लगाया है कि विदेशी साजिश (अमेरिका की भूमिका) की वजह से उन्हें सत्ता से बाहर किए जाने की साजिश है.
इमरान ने यह भी आऱोप लगाया कि अफगानिस्तान में आतंकवाद के खिलाफ युद्धमें पाकिस्तान के योगदान को भी अमेरिका ने अहमियत नहीं दी.वहीं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ने कहा कि इमरान खान नेशनल असेंबली में बहुमत खो चुके हैं और जल्द ही शहबाज शरीफ देश के नए प्रधानमंत्री होंगे. इमरान खान के पास अब कोई विकल्प नहीं बचा है.
इससे पहले सत्तारूढ़ तहरीक ए इंसाफ पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा,जब एमक्यूएम-पी ने सरकार से समर्थन वापस लिया और विपक्ष से हाथ मिला लिया. उसने इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करने का निर्णय़ लिया है. उसकी 7 सीटें जुड़ जाने से विपक्षी गठबंधन के पास 177 सीटें हो गई हैं, जो बहुमत से पांच ज्यादा है. गौरतलब है कि अमेरिका के अफगानिस्तान से सैन्य वापसी के बाद से ही अमेरिका और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद खराब हो गए हैं. इमरान खान ने हाल ही में रूस का दौरा किया था, जिस वक्त व्लादीमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करने का ऐलान किया था.
उधर, इमरान खान ने संकेत दिया है कि वो पाकिस्तान में समय से पहले चुनाव की घोषणा कर सकते हैं. उन्होंने अपनी जान को भी खतरा बताया है.
- ये भी पढ़ें -
* "भारत ऐसी कवायद में कर सकता है मदद": यूक्रेन को लेकर मध्यस्थता पर बोले रूसी मंत्री
* भारत का समर्थन करने वाला एक 'शक्तिशाली देश' है पाकिस्तान से नाराज : इमरान खान
* 'युद्ध से पहले की तुलना में रूस से ज़्यादा तेल खरीद रहा है यूरोप' : विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने दिया टो-टूक जवाब
क्या नई दिल्ली में लड़ा जा रहा है रूस और US के बीच नया शीत युद्ध?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं