विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2016

ब्रिटेन में शैडो कैबिनेट के लिए दौड़ में शामिल हैं भारतीय मूल की वकील

ब्रिटेन में शैडो कैबिनेट के लिए दौड़ में शामिल हैं भारतीय मूल की वकील
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
लंदन: ब्रिटेन में विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन की शैडो कैबिनेट में एक प्रमुख भूमिका के लिए भारतीय मूल की एक मानवाधिकार वकील कथित रूप से दौड़ में हैं.

'द न्यू स्टेट्समैन' ने गुरुवार को अपनी एक खबर में बताया कि हाल में लेबर पार्टी की तरफ से हाउस ऑफ लॉर्डस की सदस्य बनने वाली शामी चक्रवर्ती को शैडो अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया जा सकता है.

कोर्बिन को हाल में दोबारा लेबर पार्टी का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया था. उनके इस हफ्ते अपनी शैडो कैबिनेट की घोषणा करने की उम्मीद है.

लेबर पार्टी के कई सांसदों ने जून में कोर्बिन के खिलाफ बगावत करते हुए शैडो कैबिनेट छोड़ दी थी. उनमें से कुछ के शैडो कैबिनेट में लौटने की उम्मीद है और पूर्व में शैडो कैबिनेट का हिस्सा नहीं रहे कई अन्य भी इसमें शामिल हो सकते हैं.

शामी एक प्रसिद्ध मानवाधिकार कार्यकर्ता और मानवाधिकार समूह लिबर्टी की पूर्व निर्देशक हैं. कार्ल टर्नर ने जून में शैडो कैबिनेट के अटॉर्नी जनरल का पद छोड़ दिया था, जो तब से खाली पड़ा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेरेमी कोर्बिन, शामी चक्रवर्ती, ब्रि‍टिश लेबर पार्टी, Jeremy Corbyn, Shami Chakrabarti, British Labour Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com