चिलपैनसिंगो (मैक्सिको):
मैक्सिको के अशांत दक्षिणी प्रांत में बंदूकधारियों ने हमला बोलकर सात लोगों की हत्या कर दी।
ग्युरेरो राज्य के अभियोजकों ने बताया कि 10 से 15 बंदूकधारियों ने बुधवार की रात चिलापा शहर के पास स्थित जिटलाला शहर में आम नागरिकों के एक समूह पर हमला कर दिया।
प्रवक्ता रैंडी सुआस्तेगेई ने बताया कि मारे गए लोगों के शरीर पर गोली लगने और चाकू घोंपे जाने से होने वाले घाव मौजूद थे। हेरोइन बनाने के लिए जरूरी अफीम की खेती को लेकर और तस्करी के लिए अमेरिका की ओर जाने वाले मार्गों को लेकर इस इलाके में मादक पदार्थ तस्करी वाले गिरोहों के बीच अक्सर संघर्ष होता रहता है।
ग्युरेरो राज्य के अभियोजकों ने बताया कि 10 से 15 बंदूकधारियों ने बुधवार की रात चिलापा शहर के पास स्थित जिटलाला शहर में आम नागरिकों के एक समूह पर हमला कर दिया।
प्रवक्ता रैंडी सुआस्तेगेई ने बताया कि मारे गए लोगों के शरीर पर गोली लगने और चाकू घोंपे जाने से होने वाले घाव मौजूद थे। हेरोइन बनाने के लिए जरूरी अफीम की खेती को लेकर और तस्करी के लिए अमेरिका की ओर जाने वाले मार्गों को लेकर इस इलाके में मादक पदार्थ तस्करी वाले गिरोहों के बीच अक्सर संघर्ष होता रहता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं