विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2016

दक्षिण कोरिया ने चेताया, उत्तर कोरिया पांचवें परमाणु परीक्षण को तैयार

दक्षिण कोरिया ने चेताया, उत्तर कोरिया पांचवें परमाणु परीक्षण को तैयार
सांकेतिक तस्वीर
सियोल: दक्षिण कोरिया ने सोमवार को चेताया कि उत्तर कोरिया किसी भी समय अपना पांचवां परमाणु परीक्षण करने को तैयार है। इस संबंध में खुफिया रिपोर्ट प्रक्षेपण स्थल पर बढ़ी गतिविधियों के आधार पर हैं।

सियोल के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता जियोंग जू-ही के मुताबिक, उत्तर कोरिया अपने नेता किम जोंग द्वारा आदेश देने के बाद किसी भी वक्त यह परीक्षण कर सकता है। समाचार एजेंसी 'योनहाप' ने जियोंग के हवाले से बताया, 'दक्षिण कोरिया, अमेरिका के सहयोग से उत्तर कोरिया के प्रक्षेपण स्थल पर निगाह बनाए हुए है।'

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, सात जुलाई को 38 नॉर्थ पोर्टल द्वारा जारी की गई तस्वीरों ने उस स्थल पर बढ़ी गतिविधियों का खुलासा हुआ है, जहां उत्तर कोरियाई सेना ने अपने पिछले दो परमाणु परीक्षणों को अंजाम दिया था।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिण कोरिया, उत्तर कोरिया, परमाणु परीक्षण, सियोल, Seoul, Pyongyang, Nuke Test
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com