विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2018

वेनेजुएला की जेल में संघर्ष, 5 कैदियों की मौत

इस हादसे में मारे गए 19 वर्षीय कैदी योरमान सालाजार की मां लिसेते मेंडोजा ने बताया, "उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया है. मैंने पुलिस से कहा था कि उनके साथ कुत्तों की तरह व्यवहार न करें. उन पर गैसोलीन न फेंके.

वेनेजुएला की जेल में संघर्ष, 5 कैदियों की मौत
वेनेजुएला में विरोध प्रदर्शन (फाइल फोटो)
वालेंसिया: वेनेजुएला के कैराबोबो राज्य की एक जेल में बुधवार को संघर्ष में पांच कैदियों की मौत और दो पुलिस अधिकारी घायल हो गए. वहीं, मृतकों के परिवार के सदस्यों ने 'एफे' को बताया कि पांचों कैदियों की मौत आग से झुलसने और धुएं में दम घुटने से हुई है.

इस हादसे में मारे गए 19 वर्षीय कैदी योरमान सालाजार की मां लिसेते मेंडोजा ने संवाददाताओं को बताया, "उन्होंने हमें कुछ नहीं बताया है. मैंने पुलिस से कहा था कि उनके साथ कुत्तों की तरह व्यवहार न करें. उन पर गैसोलीन न फेंके." 

मेंडोजा ने कहा, "उसे डकैती करने के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन इसके लिए उसे एक कुत्ते की तरह नहीं मारा जाना चाहिए था." 

स्थानीय निवासियों ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे संघर्ष शुरू हुआ. संघर्ष के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं है और अधिकारियों ने कोई सूचना नहीं दी है. 

एक पुलिसकर्मी ने जेल के बाहर एकत्र हुए प्रदर्शनकारियों से कहा, "आपको जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें समय देना पड़ेगा."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: