विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2013

सविता की मौत की जांच रिपोर्ट लीक, चिकित्सक उपचार में हुए थे नाकाम

सविता की मौत की जांच रिपोर्ट लीक, चिकित्सक उपचार में हुए थे नाकाम
लंदन: आयरलैंड में एक अस्पताल में चिकित्सकों की ओर से गर्भपात नहीं करने के बाद मौत की शिकार बनीं भारतीय महिला सविता हलप्पनवार के मामले की जांच रिपोर्ट लीक हो गई है। इसमें कहा गया है कि सविता की मौत चिकित्सकों की नाकामी से हुई और इस भारतीय महिला की जिंदगी बचाई जा सकती थी।

आयरिश स्वास्थ मंत्रालय की जांच रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि 31 साल की सविता का उपचार कर रहे चिकित्सक उस संक्रमण का पता लगाने एवं उपचार करने में नाकाम रहे जिसके कारण मौत हुई।

सविता की बीते साल 28 अक्टूबर को गैलवे यूनिवर्सिटी अस्पताल में मौत हुई थी। 21 अक्टूबर को उन्हें पीठ में दर्द के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया था। उस वक्त वह 17 हफ्ते के गर्भ से थीं। पोस्टमार्टम में पाया गया था कि सविता की मौत की वजह पूरे शरीर में संक्रमण के फैलना (सेप्टिसीमिया) था।

‘हेल्थ सर्विस एक्जक्यूटिव’ की लीक हुई रिपोर्ट को ब्रिटिश समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ ने प्रकाशित किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Savita Halappanvar, सविता की मौत, जांच रिपोर्ट लीक, चिकित्सक उपचार