विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2012

सऊदी उत्तराधिकारी का बीमारी के बाद निधन

रियाद: सऊदी अरब के उत्तराधिकारी शहजादा नैयफ बिन अब्दुलअजीज अल सऊद का लम्बी बीमारी के बाद शनिवार को जेनेवा के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 78 वर्ष  के थे।

नैयफ का अंतिम संस्कार रविवार शाम को होगा। वह देश के उप प्रधानमंत्री एवं आंतरिक मंत्री भी थे। सऊदी अरब के राजा अब्दुल्लाह ने सुल्तान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद के निधन के बाद नैयफ को पिछले वर्ष अक्टूबर में उत्तराधिकारी घोषित किया था।

युवराज लम्बे समय से बीमार थे और स्विटजरलैंड में अपना इलाज करा रहे थे। जेनेवा के अस्पताल में शनिवार को नैयफ की मौत की पुष्टि की।

सऊदी अरब के शाही दरबार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, "दो पवित्र मस्जिदों के संरक्षक राजा अब्दुल्लाह बिन अब्दुल अजीज अल सऊद ने गहरे दुख एवं अफसोस के साथ अपने भाई, उत्तराधिकारी और  उप प्रधानमंत्री एवं आतंरिक मंत्री शहजादा नैयफ बिन अब्दुल अजीज अल सऊद के मौत की घोषणा की है, जिनका निधन शनिवार को हो गया।"

बयान के अनुसार, "उनकी आत्मा की शांति के लिए अंतिम प्रार्थना सूर्यास्त के बाद पवित्र मक्का मस्जिद में होगी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Saudi Successor, Died After Illness, सऊदी उत्तराधिकारी, बीमारी के बाद निधन