विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2017

सऊदी अरब ने एक बड़े तेल क्षेत्र पर हमले को किया नाकाम, 1 नौका पकड़ी, दो वापस लौटीं

सेना ने कहा कि नौसैनिकों ने चेतावनी देते हुए गोलियां चलाईं और एक नौका को पकड़ लिया जबकि दो अन्य नौका वापस लौट गईं

सऊदी अरब ने एक बड़े तेल क्षेत्र पर हमले को किया नाकाम, 1 नौका पकड़ी, दो वापस लौटीं
सऊदी अरब ने एक बड़े अपतटीय तेल क्षेत्र पर हमले को विफल कर दिया है- प्रतीकात्मक फोटो
दुबई: सऊदी अरब ने एक बड़े अपतटीय तेल क्षेत्र पर हमले को विफल कर दिया है. सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी में प्रकाशित सेना के एक बयान के अनुसार, लाल और सफेद झंडों वाली तीन नौकाएं शुक्रवार को मार्जन अपतटीय तेल क्षेत्र की ओर आईं

सेना ने कहा कि नौसैनिकों ने चेतावनी देते हुए गोलियां चलाईं और एक नौका को पकड़ लिया जबकि दो अन्य नौका वापस लौट गईं. उसने कहा कि जब्त की गई नौका में विध्वंसक उद्देश्य के लिए हथियार रखे हुए थे. सऊदी अरब ने यह नहीं बताया कि इस नाकाम हमले का संदिग्ध कौन है. सेना ने यह घोषणा तब की है जब ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने सऊदी अरब के तटरक्षक बल पर शुक्रवार को ईरान के एक मछुआरे की हत्या करने का आरोप लगाया.

अप्रैल में सऊदी अरब के सुरक्षाबलों ने कहा कि उन्होंने एक तेल वितरण केंद्र पर हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि इस हमले में विस्फोटकों से भरी यमन की एक मानवरहित नौका शामिल थी. (न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: