
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सऊदी अरब के शाह भव्य यात्राओं के लिए जाने जाते हैं
नौ दिनों की इंडोनेशिया की यात्रा पर जाने वाले हैं
इससे पहले उनकी 2015 की दो यात्राएं सुर्खियों में रहीं
सऊदी किंग पिछले 46 साल में पहली बार दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया की यात्रा करने वाले हैं. माना जा रहा है कि उनकी यह प्रस्तावित यात्रा दोनों देशों के आर्थिक संबंधों को मजबूत करने का प्रयास है. इस कार्गो को हैंडल करने वाली कंपनी के मुताबिक सऊदी शाह के लगेज को संभालने के लिए 572 कर्मचारियों को लगाया गया है.
उल्लेखनीय है कि सऊदी रॉयल अपनी भव्य यात्राओं के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले शाह सलमान ने 2015 में जब अमेरिका के वाशिंगटन में पहुंचे थे तो उन्होंने जॉर्जटाउन के सबसे बड़े होटल को पूरी तरह से बुक किया था. उस इलाके के इस सबसे लक्जरी होटल में 222 कमरे हैं.
उसी साल जब सऊदी अरब के शाह ने फ्रांस की यात्रा की थी तो स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया था. दरअसल उस यात्रा में उनके दल में 1000 लोग थे. इसके चलते तीन दिनों के लिए फ्रेंच रिवेरा बीच को उनकी निजता और सुरक्षा कारणों के लिहाज से तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सलमान बिन अब्दुल अजीज अल-सऊद, Salman Bin Abdul Aziz Al-Saud, सऊदी अरब के शाह का लगेज, Saudi King Luggage, सऊदी अरब के शाह, Saudi Royal