विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2016

सऊदी अरब में गैर-इस्लामिक छुट्टियां देने वाले स्कूलों को चेतावनी

सऊदी अरब में गैर-इस्लामिक छुट्टियां देने वाले स्कूलों को चेतावनी
प्रतीकात्मक फोटो
रियाद: सऊदी अरब में शिक्षा मंत्रालय ने क्रिसमस और नववर्ष जैसी गैर-इस्लामिक छुट्टियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्कूलों को चेतावनी दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह के मौकों पर छुट्टियां प्रदान करने या अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा की तारीखें बदलने वाले स्कूलों को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

मंत्रालय ने सभी स्कूलों को परीक्षा और छुट्टियों के शैक्षणिक कैलेंडर का अनुसरण करने के निर्देश दिए.

मंत्रालय ने नियमों का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कानूनी कदम उठाने की चेतावनी दी है, जिसके तहत स्कूलों का लाइसेंस भी खत्म किया जा सकता है. सऊदी अरब एक सुन्नी-रूढ़िवादी देश है, जहां इस्लामिक नियमों का पालन किया जाता है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सऊदी अरब, गैर इस्लामिक छुट्टियां, क्रिसमस, नववर्ष की छुट्टी, Saudi Arabia, Christmas, New Year Holiday