रियाद:
सऊदी अरब ने आज चेतावनी दी कि वह उन गैर-मुसलमानों को देश से बाहर निकाल देगा, जो रमजान के महीने के दौरान सार्वजनिक जगहों पर खाते-पीते या धूम्रपान करते पकड़े जाएंगे। देश में आज से रमजान शुरू हो रहा है।
आधिकारिक समाचार एजेंसी एसपीए द्वारा प्रकाशित गृहमंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, देश में रहने वाले गैर-मुसलमानों को रमजान और मुसलमानों की भावनाओं के सम्मान में रमजान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खाना या पीना नहीं चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि जो विदेशी रमजान का सम्मान नहीं करेंगे, उनका रोजगार करार खत्म करने के साथ ही उन्हें देश से बाहर निकाला जा सकता है।
आधिकारिक समाचार एजेंसी एसपीए द्वारा प्रकाशित गृहमंत्रालय के एक बयान में कहा गया है, देश में रहने वाले गैर-मुसलमानों को रमजान और मुसलमानों की भावनाओं के सम्मान में रमजान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर खाना या पीना नहीं चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि जो विदेशी रमजान का सम्मान नहीं करेंगे, उनका रोजगार करार खत्म करने के साथ ही उन्हें देश से बाहर निकाला जा सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं