विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2015

बचपन की 'वो याद' जो सत्या नडेला को बार-बार परेशान करती है

बचपन की 'वो याद' जो सत्या नडेला को बार-बार परेशान करती है
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मुलाकात की
सैन होज़े: पीएम नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सिलिकॉन वैली में 'डिजिटल इंडिया' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने बचपन के एक किस्से की बात करते हुए भारत में आए बदलाव पर रोशनी डाली।

नडेला ने 1970 में श्रीकाकुलम में बिताए अपने बचपन के उस दृश्य का ज़िक्र किया जो आज भी उन्हें बार बार याद आता है।
माइक्रोसोफ्ट के सीईओ ने कहा 'मैंने दो बेहद दुबले पतले आदमियों को अपने ट्रांज़िसटर रेडियो के साथ चारपाई पर पेट के बल लेटे हुए देखा था। ये दोनों स्कूल टीचर थे और इन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। मैं उन दोनों के बारे में सोचता हूं कि आज वह दोनों क्या हासिल कर चुके होते।'

नडेला ने बदलते इंडिया की तस्वीर के बारे में कहा 'मैं एक गांव में गया जहां मुझे हैरानी हुई देखकर कि बच्चे वहां स्काइप का इस्तेमाल कर रहे थे और टेक चर्चाओं का हिस्सा बन रहे थे।'

माइक्रोसॉफ्ट की योजनाएं

भारत में अपनी कंपनी के प्रोजेक्ट्स के बारे में सत्या ने कहा कि वह तकनीक को भारत के 5 लाख गांव तक पहुंचाने की योजना बना रहे हैं।

साथ ही उन्होंने कहा कि अव्वल दर्जे के ढांचे को तैयार करने के साथ भारत की डिजिटल सुरक्षा का सम्मान करना ही हमारे लिए मील का पत्थर है।

नडेला उन 350 सीईओ के समूह में से एक हैं जिन्होंने पीएम मोदी के दो दिवसीय सिलिकॉन वैली दौरे में उनसे मुलाकात की है। नरेंद्र मोदी, सिलिकॉन वैली आने वाले पहले भारतीय पीएम हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com