विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2015

NSA स्तरीय वार्ता के लिए 23 अगस्त को भारत आएंगे सरताज अजीज

NSA स्तरीय वार्ता के लिए 23 अगस्त को भारत आएंगे सरताज अजीज
सरताज अजीज (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद/नई दिल्ली: पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने गुरुवार को इस बात की पुष्टि की कि वह अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ वार्ता के लिए 23 अगस्त को भारत दौरे पर जाएंगे।

अजीज ने इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि मैं 23 अगस्त को भारत जा रहा हूं।"

भारत द्वारा प्रस्तावित तिथि पर एक महीने तक कोई प्रतिक्रिया व्यक्त न करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश व राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के सलाहकार की यह पुष्टि सामने आई है।

रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच वार्ता के बाद 10 जुलाई को जारी संयुक्त बयान में उल्लिखित आतंकवाद संबंधी मुद्दों पर दोनों पक्ष चर्चा करेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरताज अजीज, भारत-पाक वार्ता, पाकिस्तान, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, हिन्दी समाचार, हिन्दी न्यूज, Sartaz Aziz, Indo-Pak Talk, NSA, Hindi News