विज्ञापन
This Article is From May 01, 2013

सरबजीत मामला : जेल प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं

लाहौर: मौत की सजा पाए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर जानलेवा हमले के बाद कई पाकिस्तानी जेल अधिकारियों के निलंबन की रिपोर्ट केवल घड़ियाली आंसू साबित हुई है, क्योंकि प्रशासन ने अभी तक कोट लखपत जेल में किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है ।

बीते शुक्रवार को अन्य कैदियों द्वारा सरबजीत पर किए गए हमले के तुरंत बाद अधिकारियों ने मीडिया को बताया था कि सहायक पुलिस अधीक्षक समेत तीन-चार जेल अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

लेकिन सरकारी सूत्रों ने बताया कि अभी तक सेवा से किसी भी अधिकारी को निलंबित नहीं किया गया है।

पंजाब प्रांत की कार्यवाहक सरकार ने कोट लखपत जेल के सात अधिकारियों को नोटिस जारी किए हैं, जिनमें अधीक्षक मोहसिन रफीक तथा अतिरिक्त अधीक्षक इश्तियाक अहमद गिल और सावर सुमेरा शामिल हैं। इन अधिकारियों को नोटिस जारी कर पूछा गया है कि सरबजीत की रक्षा करने में विफल रहने के लिए क्यों न उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरबजीत सिंह, पाकिस्तान जेल, पाकिस्तान, Sarabjit Case, Pakistan