विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2011

समझौता, मुंबई हमले को जोड़ने का पाक का प्रयास खारिज

थिंपू: भारत ने पाकिस्तान की ओर से समझौता एक्सप्रेस विस्फोट को मुंबई हमले से जोड़ने के प्रयास को खारिज करते हुए कहा कि यह थिंपू में विदेश सचिव स्तर की वार्ता को प्रभावित करने की कोशिश है। पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस विस्फोट की जांच हुए विलंब की बात कही थी। भारत का कहना है कि विदेश सचिव स्तर की वार्ता से पहले पाकिस्तान की ओर से इस मुलाकात को पीछे की ओर ले जाने का प्रयास है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि भारत की राय स्पष्ट है कि बातचीत के जरिए ही दोनों देश आगे की ओर बढ़ सकते हैं। विदेश सचिव स्तर की वार्ता की पूर्व संध्या पर पाकिस्तान ने एक भड़काऊ बयान में कहा है कि समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में हिंदू आतंकवादियों की भूमिका का खुलासा करने के संदर्भ में भारत के पास साहस का अभाव है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा, ऐसा लगता है कि हिंदू आतंकवादियों और भारतीय सेना के कुछ लोगों की साजिश का खुलासा करने को लेकर भारत में साहस का अभाव है। उन्होंने कहा, वर्ष 2007 के समझौता एक्सप्रेस विस्फोट मामले में भारत की अब तक कार्रवाई उम्मीद के मुताबिक नहीं है। भारत को कथनी और करनी में अंतर को खत्म करना होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समझौता, मुंबई, हमले, पाकिस्तान