विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2016

अमेरिका : बुश की पूर्व सलाहकार ने डोनाल्‍ड ट्रंप की वजह से छोड़ी रिपब्लिकन पार्टी

अमेरिका : बुश की पूर्व सलाहकार ने डोनाल्‍ड ट्रंप की वजह से छोड़ी रिपब्लिकन पार्टी
जेब बुश की पूर्व सलाहकार सैली ब्रैडशॉ ने डोनाल्‍ड ट्रंप की जमकर आलोचना की है
वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव अभियान में जेब बुश की पूर्व सलाहकार ने डोनाल्ड ट्रंप की वजह से रिपब्लिकन पार्टी छोड़ दी है और खुद को फ्लोरिडा राज्य से एक स्वतंत्र मतदाता के रूप में पंजीकृत करवाया है.

सैली ब्रैडशॉ का रिपब्लिकन पार्टी छोड़ना इस लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि वह बुश परिवार की वफादार मानी जाती रही हैं. सैली ने सीएनएन को दिए इंटरव्‍यू में कहा, ‘यह ऐसा समय है, जब देश को राजनीतिक दलों से ऊपर रखा जाना चाहिए. डोनाल्ड ट्रंप निर्वाचित राष्ट्रपति नहीं हो सकते.’ सैली ने वर्ष 1988 के राष्ट्रपति चुनाव में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के प्रचार अभियान में काम किया है.

उन्होंने कहा, ‘यह चुनावी चक्र एक परीक्षा है. जिस तरह मैं (राष्ट्रपति बराक) ओबामा की नीतियों को अगले चार साल तक नहीं चाहती, उसी तरह मैं अपने बच्चों से आंखें मिलाकर यह भी नहीं कह सकती कि मैंने डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट किया है. मैं अपने बच्चों से नहीं कह सकती कि वह अपने पड़ोसियों से प्यार करें और दूसरों के साथ वैसा व्यवहार करें, जैसा वे अपने साथ चाहते हैं, और फिर डोनाल्ड ट्रंप के लिए वोट करूं. मैं ऐसा नहीं करूंगी.’उन्होंने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने उस महिला का अपमान किया, जिसके बेटे ने अमेरिका के लिए लड़ते हुए जान दे दी. इस बात ने एक स्वतंत्र मतदाता बनने के मेरे फैसले को बल दे दिया.’ उन्होंने कहा कि वह इस कदम के बारे में पिछले कई माह से सोच रही थीं.

उन्होंने कहा, ‘मैं डोनाल्ड ट्रंप की घृणित भाषणबाजी को और उनमें सिद्धांतों की कमी को बर्दाश्त नहीं कर सकती थी.’ सैली ने कहा, ‘मैंने यह फैसला हल्के में नहीं लिया है. मैंने अपनी पार्टी को एक ऐसी जगह लाने में बहुत मेहनत की है, जहां हर कोई अपने लिए स्वागत का भाव महसूस कर सके. लेकिन ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी को एक अन्य दिशा में ले गए. बहुत से रिपब्लिकन लोग उनके साथ खड़े होकर एक दूसरी दिशा में देख रहे हैं.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, चुनाव अभियान, जेब बुश, पूर्व सलाहकार, डोनाल्ड ट्रंप, रिपब्लिकन पार्टी, US, Election Campaign, Jeb Bush, Former Adviser, Donald Trump, Republican Party, Sally Bradshaw, सैली ब्रैडशॉ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com